एक अप्रैल  से सरकारी स्कूल में शुरू होंगी मिशन बुनियाद की कक्षाएं

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में पिछले साल शुरू हुए मिशन बुनियाद की सफलता को देखते हुए। शिक्षा निदेशालय ने नए सत्र 2019-20 में मिशन बुनियाद का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम में एक अप्रैल स लेकर 10 मई तक आयोजित किया जाएगा। निदेशालय का कहना है कि सत्र 2018-19 में छात्रों की बुनियादी पढ़ाई के लिए तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के लिए मिशन बुनियाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सर्कुलर जारी करते हुए निदेशाल ने कहा कि कक्षा तीन से आठवीं तक के लिए बच्चों की हिंदी-उर्दू पढऩे की काबिलियत बढ़ी है। साथ ही कक्षा तीन से आठवीं तक छात्रों को गणित विषय से संबंधित प्राथमिक शिक्षा मतलब जोड़-घटाना, भाग और गुणा ने सिखाया गया है। 

निदेशालय ने बताया कि इस अभियान के तहत एक डाटा बनाया गया था, जिसके अनुसार सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों में दोनो ही विषयों में 20 फीसदी सुधार आया। निदेशालय के अनुसार राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को छोड़कर सभी सरकारी स्कूलों में समर कैंप आयोजित होगा। कक्षा तीन से पांच तक के सभी वे बच्चे जो हिंदी स्टोरी लेवल या गणित के डिवीजन लेवल में नीचे हैं, वे भी समर कैंप में भाग ले सकेंगे। इसके अलावा कक्षा सात और आठ के लिए भी इसी तरह की शर्त रखी गई है। समर कैंप के दौरान रोज की कक्षाएं सिर्फ तीन घंटे चलेंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News