MHT CET ने घोषित किए नतीजे , आदित्य सुभाष ने किया टॉप

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली :  महाराष्ट्र ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE)ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) 2018 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जाकर चैक कर सकते है। डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, महाराष्ट ने दो जून रात में ही नतीजे घोषित कर दिए थे।

परीक्षा में 195 अंकों के साथ अभांग आदित्य सुभाष ने पीसीएम में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर चार उम्मीदवार राठी कौशल विनोद, अमेया दिलीप जरकार, वखारिया प्रियेश राजेश और रुचिरंक ने कब्जा किया है, जिन्हें 191 अंक मिले हैं। इस परीक्षा का आयोजन 10 मई 2018 को करवाया गया था और यह परीक्षा प्रदेश की कई कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्स में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों के लिए करवाई जाती है। इस परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को चयन किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News