MGNREGA के लिए ब्लॉक स्तरीय 37 पदों पर निकली भर्तियां, 21 सितंबर तक कर सकते है आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की ओर से कर्नाटक राज्य में क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक स्तर के कुल 37 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। हाल ही में विभाग द्वारा यह नोटिफिकेशन 7 सितंबर 2020 को जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।   

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2020 है। 

शैक्षणिक योग्यता 

1. ब्लॉक जीआईएस कोऑर्डिनेटर
उम्मीदवार सम्बन्धित क्षेत्र में बीई/बीटेक या एमई/एमटेक या एमसीए या कृषि में पीजी के साथ सम्बन्धित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके  साथ ही सम्बन्धित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव।

2. ब्लॉक एमआरएम एक्सपर्ट 
उम्मीदवार ने सिविल या कृषि इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना जरुरी है। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव। 

सैलरी
ब्लॉक जीआईएस कोऑर्डिनेटर – 35,000 रुपये प्रतिमाह और यात्रा भत्ता
ब्लॉक एमआरएम एक्सपर्ट – 30,000 रुपये प्रतिमाह और यात्रा भत्ता
ब्लॉक लाइवलीहहुड एक्सपर्ट – 30,000 रुपये प्रतिमाह और यात्रा भत्ता

आयु सीमा
ब्लॉक जीआईएस कोऑर्डिनेटर-- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु  21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
ब्लॉक एमआरएम एक्सपर्ट--- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु  21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट rdpr.karnataka.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News