अगर मेमोरी कार्ड नहीं चल रहा सही, तो सिर्फ एक मिनट में ऐसे करें ठीक

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: आज कल हर कोई मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करता है। इससे यूजर्स अपना पसर्नल  डाटा समेत कई दूसरे डॉक्यूमेंट्स और इमेजेज को मोबाइल  या कंप्यूटर में सेव रखते हैं लेकिन अगर आपका मेमोरी कार्ड खराब हो जाए तो क्या करेंगे आप? आज आपको एक आसान तरीका बताएंगे जिससे खराब मेमोरी कार्ड को ठीक किया जाता है। 

 

PunjabKesari

मेमोरी कार्ड के खराब होने का एक बड़ा कारण मोबाइल फोन है। स्मार्टफोन में ब्राउजिंग करते समय या फिर कोई थर्ड पार्टी एप डाउनलोड करते समय वायरस आ जाते हैं जिससे मोबाइल के साथ मेमोरी कार्ड भी खराब हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि मेमोरी कार्ड के खराब होने की वजह एंड्रॉयड है क्योंकि इसमें वायरस आसानी से आ जाता है।

 

PunjabKesari


ऐसे ठीक करें मेमोरी कार्ड
पहले अपने मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करें। इसे कार्ड रीडर के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इसके बाद Ctrl+R प्रेस करें। अब जो विंडो ओपन होगी उसमें CMD लिखकर एंटर करें। अब अपने मेमोरी कार्ड का नाम उसमे डालें। 
 
अगर मेमोरी कार्ड का नाम L: है तो L: टाइप कर इंटर करें। इसके बाद फॉर्मेट L: टाइप कर इंटर करें। अब आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा, उसमें हां के लिए Y या ना के लिए N इंटर करें। Y पर क्लिक करने पर आपका मेमोरी कार्ड format होना शुरू हो जाएगा और उसके बाद आपका मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News