मेघालय सरकार ने कक्षाओं के अनुसार तय किया स्कूली बस्तों का वजन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 05:57 PM (IST)

शिलांग : मेघालय सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए कक्षाओं के अनुसार स्कूली बस्तों का वजन तय किया है। साथ ही पहली और दूसरी कक्षा के लिए  होमवर्क पर भी प्रतिबंध लगाए हैं।राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के तहत स्कूल अधिकारियों को आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं।  शिक्षा प्रमुख सचिव डी पी वहलांग ने कहा,‘‘ हमने स्कूल बैगों की वजन संबंधी सीमा तय करने के लिए अधिसूचना के जरिए निर्देश जारी किए हैं। यह केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है।’ विभाग ने संस्थान प्रमुखों से ऐसा टाइम-टेबल बनाने को भी कहा है जिससे छात्रों को ज्यादा किताबें और कॉपी स्कूल न लानी पड़ें।
PunjabKesari
अधिसूचना के अनुसार,‘‘पहली और दूसरी कक्षा के बस्ते का वजन 1.5 किलोग्राम, तीसरी से पांचवी तक की कक्षाओं के छात्रों के बैग तीन किलोग्राम से अधिक भारी नहीं होने चाहिए।’’ विभाग ने कहा कि छठी और सातवीं कक्षा के लिए छात्रों के बैग अधिकतम चार किलोग्राम तक भारी हो सकते हैं। इसी तरह आठवीं और नौवीं के लिए 4.5 किलोग्राम और दसवीं के लिए पांच किलोग्राम की सीमा तय की गई है। आदेश में कहा गया, ‘‘स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्रों को टाइम-टेबल के हिसाब से ही किताबें लाने को कहा जाए।’’शिक्षा विभाग ने स्कूलों को पहली और दूसरी कक्षाओं के छात्रों को सीबीएसई, आईसीएसई या एमबीओएसई के पाठ्यक्रम के अलावा कोई गृह कार्य न देने भी निर्देश दिया है।      
  
     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News