मेडिकल काउंसिल अगले महीने एमबीबीएस का नया पाठ्यक्रम करेगी जारी

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल काउंसिल ने 21 साल बाद भारत केमेडिकल शिक्षा कार्यक्रम में बदलाव करने की तैयारी कर ली है। मेडिकल एजुकेशन रेगुलेटर मेडिकल के बैचलर डिग्री प्रोग्राम में बदलाव करने जा रहा है।

एमबीबीएस का नया सिलेबस स्किल बेस्ड और प्रैक्टिकल -ट्रेंनिंग बेस्ड होगा, जिसे अगले महीने पब्लिस किया जाएगा। यह सिलेबस 2019-20 से अकादमिक सत्र में लागू किया जाएगा। एमसीआई सचिव रीना अय्यर ने बताया कि नए सिलेबस से गैर जरूरी पाठ्यक्रम को हटाकर नई बीमारियों के चैप्टर्स शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एमसीआई ने पूरे देश में नए पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिए अध्यापकों को ट्रेंनिंग भी देनी शुरू कर दी है। पिछले 6 महीनों में एमसीआई ने 40 हजार अध्यापकों को प्रशिक्षित किया है।

 नए पाठ्यक्रम पर सफदरजंग अस्पताल स्थित वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एनएन माथुर कहते हैं कि इस पाठ्यक्रम का रिवीजन 2013 से चल रहा है। इसे और जल्दी लागू कर दिया जाना चाहिए था। लेकिन मंत्रालय ने इसे दिसम्बर 2017 में पास किया, इसलिए देरी हुई। उन्होंने कहा कि इससे पहले 1997 में मेडिकल सिलेबस को रिवाइज किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News