एमसीआई ने 5 छात्रों का पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला रद्द किया : बेदी

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 01:59 PM (IST)

पुडुचेरी : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (एमसीआई) ने पुडुचेरी स्थित सात निजी मेडिकल कॉलेजों के पीजी पाठ्यक्रमों में वर्ष 2017-2018 सत्र के लिये 5 छात्रों का दाखिला रद्द कर दिया है क्योंकि इन छात्रों का दाखिला नियम-कायदों का उल्लंघन कर किया गया था। बीती रात जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि एमसीआई ने सात निजी मेडिकल कॉलेजों को पुडुचेरी सरकार द्वारा गठित सीईएनटीएसी के परामर्श के बजाय अन्य तरीके से पीजी पाठ्यक्रमों  में दाखिला पाये उन 5 छात्रों को दाखिला रद्द करने का निर्देश दिया।

प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों के परामर्श के लिये पुडुचेरी सरकार ने सीईएनटीएसी नामक आधिकारिक पैनल का गठन किया था। बेदी ने छात्रों का दाखिला रद्द करने से संबद्ध एमसीआई के इस कदम की प्रशंसा करते हुए इसे अहम बताया। उन्होंने कहा कि सीईएनटीएसी द्वारा परामर्श नहीं लेने के बावजूद प्रबंधन ने इन छात्रों को पीजी पाठ्यक््रम में प्रवेश दिया था जबकि उच्चतम न्यायालय ने सीईएनटीएसी के परामर्श को अनिवार्य किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों का दाखिला रद्द कर एमसीआई ने सती दिखायी। उन्होंने कहा,  अनियमित दाखिला रद्द करने के बारे में एमसीआई से हमें एक पत्र मिला है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News