नर्सरी दाखिले में आज स्कूल अपलोड करेंगे मार्क्स

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्ली (पुष्पेंद्र मिश्र) : दिल्ली के लगभग 1700 निजी व सरकारी स्कूलों में जनरल कै टेगरी में 15 दिसम्बर से शुरू हुई नर्सरी आवेदन प्रक्रिया में आज सभी स्कूल आवदेन करने वाले बच्चों के तय मानकों के अनुसार अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर माक्र्स(प्वाइंट्स) अपलोड करेंगे। इसके बाद 4 फरवरी को जनरल कैटेगरी की पहली सूची जारी की जाएगी। आपको बता दें कि नर्सरी दाखिला प्रक्रिया इस बार काफी कड़ी है दिल्ली के स्कूलों का हाल अगर बताया जाए तो एक-एक सीट पर तकरीबन 18-20 दावेदार हैं। सभी 1698 निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में 75 फीसदी सीटों में तकरीबन 1.25 लाख सीटें ही हैं। लेकिन स्कूलों में किए गए आवेदन का अनुपात अगर देखा जाए तो वह सीटों के मुकाबले 15 गुने से अधिक है। इसलिए दाखिला प्रक्रिया काफी जटिल नजर आ रही है। 

निदेशालय के मुताबिक 100 अंकों का ही मानक बनाया जाना चाहिए लेकिन कई स्कूलों के मानकों की बात करें तो वह 100 अंकों की जगह 265-340 अंक तक दे रहे हैं। स्कूलों में सिंगल गर्ल चाइल्ड, सिबलिंग, ट्विंस, दूरी, यातायात वाहन, ट्रांसफर-इंटर स्टेट ट्रांसफर आदि अपने बनाए मानकों पर बच्चों को प्वाइंट्स दिए जाएंगे। बता दें कि इन स्कूलों में 25 फीसदी कोटा ईडब्ल्यूएस-डीजी के लिए आरक्षित होता है। 75 फीसदी सीटों पर कई स्कू लों का 20 फीसदी मैनेजमेंट कोटा होता है। कई स्कूल माइनॉरिटी हैं जोकि अपनी सूची जारी कर चुके हैं। समस्या यह भी है कि कई स्कूलों ने आवेदन करने वाले बच्चों की सूची ही जारी नहीं की है जोकि उन्हें 21 जनवरी को जारी करनी थी उनका कहना है कि वह 4 फरवरी को पहली सूची में ही भाग ले रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News