Manipur Board: 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, अर्चना हिजाम ने किया टॉप

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली- काउंसिल आफ हायर सेकंडरी एजुकेशन, मणिपुर की ओर से 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल, पास प्रतिशत 86 प्रतिशत को छू गया, जो तीन वर्षों में उच्चतम है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। 12वीं की परीक्षा में इस साल 28 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

कौन हैं टॉपर्स
साइंस स्ट्रीम - अर्चना हिजाम ने पहला स्थान हासिल किया है. उनके 485 अंक आएं हैं.
जे. येंद्रेमबम ने 448 अंकों व 89.6 प्रतिशत नंबरों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में शीर्ष स्थान हासिल किया।
- आर्ट स्ट्रीम में खोमद्रम मनेका देवी 464 अंकों व 92.8 फीसदी अंकों के साथ टॉपर बनीं।
- मणिपुरी लेंग्वेज पेपर में 108 स्टूडेंट्स के सौ में से सौ नंबर आए।

PunjabKesari

राज्य के शिक्षा मंत्री थोकचोम राधेश्याम दोपहर 12 बजे के बाद बोर्ड कार्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा करेंगे। परिणाम दोपहर 1 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण परिषद को मार्च में चल रही उच्च माध्यमिक परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। 6 और 7 जुलाई को समाजशास्त्र, इंजीनियरिंग ड्राइंग, इलेक्टिव भाषाओं की बची कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी।

उल्खनीय है कि मणिपुर बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान 15 जून को कर दिया गया था। दसवीं की परीक्षा में इस साल 38 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था- इनमें करीब 19 हजार लड़के और करीब इतनी ही लड़कियां थीं। दसवी में रश्मि नंदीबाम ने टॉप किया था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट manresults.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News