स्कूली सिलेबस में शामिल की जाएंगी ममता बनर्जी की कविताएं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की राजनीतिक संघर्ष की गाथा सिंगूर को  पहले ही स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल  किया जा चुका है। अब राज्य शिक्षा विभाग  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लिखी हुई कविताओं को भी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि बनर्जी द्वारा लिखी गई कविता को 'सेफ ड्राइव, सेव लाइफ' कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए शामिल किया जाएगा। इस कविता के माध्यम से सड़क नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए स्टूडेंट्स को यह कविता पढ़ाई जाएगी।वहीं ममता बनर्जी ने प्रदेश के 'कन्याश्री' प्रोजेक्ट के लिए एक गाना भी लिखा है, जिसे भी स्टूडेंट्स के नए प्लान में शामिल किया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिजिकल एजुकेशन के पाठ्यक्रम में टीचर्स को 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' थीम कविता पढ़ाने के लिए कहा गया है।  2016 में अभियान की शुरुआत करते हुए बनर्जी ने कहा था कि इसका उद्देश्य नागरिक समाज, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, सड़क और अन्य सरकारी विभागों और गैर सरकारी संगठनों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है ताकि लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को लेकर संवेदनशील बनाया जा सके। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News