Maharashtra SSC supplementary exam 2018: आज जारी हो सकते हैं नतीजे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 11:12 AM (IST)

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एंड हायर  सैकेंडरी  एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) आज एसएससी कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। Maharashtra SSC Class 10 का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे mahresult.nic.in पर घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर जाकर चैक कर सकेंगे। 

 

इससे पहले बोर्ड ने HSC Class 12 supplementary results 24 अगस्त को घोषित कर दिए थे। 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE  के 10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम (maharashtra ssc result online result) ने 8 जून को जारी किए थे। 89.41% पास हुए थे। कोंकण का पास प्रतिशत सबसे अधिक 96 प्रतिशत रहा था। सबसे कम पास प्रतिशत नागपुर (87.27 फीसदी) का रहा था। मुंबई का पास प्रतिशत 90.41 रहा था। पुणे का पास प्रतिशत 92.08 रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News