Maharashtra Board 2021: 12वीं का रिजल्ट घोषित, 99.63 प्रतिशत छात्र हुए पास

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 03:37 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: महाराष्ट्र में कक्षा बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लगभग 14 लाख छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस साल 12वीं कक्षा में 99.63% प्रतिशत छात्र पास किए गए है। वहीं  6542 स्कूलों का रिजल्ट 100% रहा। रिजल्ट बोर्ड की इन आध‍िकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। वेबसाइट पर 4 बजे रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। लिंक एक्टिवेट होने के बाद छात्र-छात्राएं महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर msbshse.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

लड़कि‍यों ने मारी बाजी
महाराष्ट्र में 12 वीं की परीक्षा में कुल छात्र 13 लाख 19 हजार 754 थे, इनमें से पास होने वालों की संख्या 13 लाख 14 हजार 965 है। हमेशा की तरह इस वर्ष भी लड़कि‍यों ने अपना प्रतिशत ऊंचा ही रखा है। सबसे ज़्यादा 99.81 प्रतिशत कोंकण  का है, जबकि सबसे कम 99.34 प्रतिशत औरंगाबाद का है। इस साल का परिणाम पिछले साल की तुलना में 8.97 प्रतिशत अधिक है, वहीं 4789 छात्र फेल भी हुए हैं। 

रीजन के अनुसार देखें कैसा रहा परिणाम
पुणे 99.75
नागपुर 99.62
औरंगाबाद 99.34
मुंबई 99.79
कोल्हापुर 99.67
अमरावती 99.37
नासिक 99.61
लातूर 99.65
कोंकण 99.81

कैसे तैयार हुए परिणाम
देश भर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण राज्य सरकार द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। बोर्ड द्धारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया है, जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। मूल्यांकन का फॉर्मूला 40:30:30 है. कक्षा 12वीं के इंटरनल में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है, कक्षा 11वीं के फाइनल स्कोर को 30 प्रतिशत वेटेज और शेष 30 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10वीं के तीन विषय के थ्योरी पेपर के सर्वश्रेष्ठ के औसत को दिया गया है। 

इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे परिणाम
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
results.gov.in
sscresult.mkcl.org

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर HSC BOARD RESULT या 12वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। 
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें। 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News