Maharashtra Board 2020: परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जाने एग्जाम डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से आयोजित होने जा रही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि HSC परीक्षा के लिये छात्र 3 से 23 अक्‍टूबर 2019 तक एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

Image result for exAM

वोकेशनल स्‍ट्रीम के लिये आवेदन फॉर्म 24 से 31 अक्‍टूबर 2019 तक भरे जाएंगे। सभी जूनियर कॉलेजों को 1 नवंबर से 18 नवंबर 2019 तक रजिस्‍ट्रेशन की राशि जमा करनी होगी। इसके साथ ही उन्‍हें उन छात्रों की सूची भी तैयार करनी होगी, जो परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 10वीं की मुख्‍य परीक्षा में राज्‍य के करीब 17 लाख छात्र हिस्‍सा लेते हैं और 12वीं की परीक्षा में करीब 14 लाख छात्र भाग लेते है। महाराष्‍ट्र में करीब 21000 एसएससी (SSC) और 7000 एचएससी (HSC) हायर सेकेंडरी स्‍कूल या कॉलेज हैं। 

ऐसे करें चेक 
साल 2020 में परीक्षा का हिस्‍सा बनने जा रहे छात्र MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News