इस राज्य में 9वीं और 11वीं में फेल हो चुके छात्रों को मिलेगा Oral एग्जाम देने का मौका

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण एग्जाम स्थगित कर दिए है। एेसे में सरकार की ओर से बहुत से छात्रों को  प्रमोट कर दिया गया है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने फेल हो चुके छात्रों के लिए बड़ा फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को दूसरा मौका देने का फैसला किया है।

PunjabKesari

सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि असफल हो चुके छात्रों के लिए 7 अगस्त को ओरल परीक्षा आयोजित करें। सोमवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव में कहा गया कि COVI-19 महामारी के मद्देनजर इन छात्रों के लिए फिर परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा लेकिन छात्रों को स्कूल बुलाकर या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ओरल परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि 2018 में कक्षा 9 के छात्रों की दोबारा परीक्षाएं हुई थीं। लेकिन इस साल कोरोना के कारण परीक्षाएं सभव नहीं हैं। अगर सीबीएसई की बात करें तो कुछ समय पहले अपने सभी स्कूलों को नोटिस जारी करके कहा था कि 9वीं और 11वीं क्लास के जो स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल हो गए हैं, उन्हें परीक्षा में फिर से बैठने का अवसर प्रदान किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News