JEE Advanced परीक्षा में इस बार मद्रास का कब्जा

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली:  देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड रविवार को हुई। जेईई एडवांस्ड परीक्षा ऑनलाइन ली गई।  इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में कुल 1 लाख 64 हजार स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। पेपर-1 की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक थी। वहीं, पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक  थी।


इसमें सबसे ज्यादा विद्यार्थी आईआईटी मद्रास जोन से रहे। जानकारी के अनुसार पेपर वन के लिए कुल 1 लाख 57 हजार 496 विद्यार्थियों में से सबसे ज्यादा विद्यार्थी आईआईटी मद्रास जोन से 36 हजार 196 थे। देश के 155 शहरों एवं 6 अन्य देशों इथोपिया, नेपाल, सिंगापुर, बांग्लादेश, दुबई व श्रीलंका में परीक्षा हुई।


बता दें कि मेंस में इस बार करीब 2.3 लाख स्टूडेंट्स पास हुए थे और जिनमें से 30 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी। पेपर में 54 सवाल पूछे गए थे। इस पेपर में फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित के सवाल पूछे गए थे और इसमें तीन सेक्शन थे। बता दें इसमें दो सेक्शन 24-24 अंक और एक सेक्शन 12 अंक का है।

मीडिया रिर्पोट के अनुसार फिजिक्स का पेपर मुश्किल था, जबकि इसकी तुलना में कैमेस्ट्री और गणित के सेक्शन आसान थे। बता दें कि जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाता है, जबकि जेईई एडवांस अलग-अलग आईआईटी द्वारा किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News