मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड लेगा ओपन पद्धति  से परीक्षाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाएं ओपन पद्धति से आयोजित की जाएगी।  आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह निर्णय बोर्ड की कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है। प्रथम चरण में इस वर्ष कक्षा 8वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी।  बोर्ड के अध्यक्ष सैयद इमादउद्दीन ने बताया कि स्कूल एवं मदरसों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके वयस्कों और स्कूल छोडऩे वाले सभी बच्चों, युवाओं और प्रौढ़ों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दूरस्थ/ओपन शिक्षा परीक्षाएं जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। 

मदरसों को अध्ययन केन्द्र के लिए निर्धारित शर्तें पूरा करना जरूरी है। अनुदान प्राप्त मदरसों जिनके पास कम से कम 200 छात्रों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, फर्नीचर, पीने के पानी, बालक-बालिका हेतु पृथक-पृथक शौचालय, बिजली, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट इत्यादि की सुविधा है, वे अध्ययन केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे मदरसों को बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन और 5 हजार 500 रूपये का ड्राफ्ट/चालन जमा कराना होगा। बोर्ड द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा संबंधित मदरसे का निरीक्षण कर अध्ययन केन्द्र बनाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद परीक्षा आवेदन-पत्र भरवाए जाकर इसी वर्ष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में सभी आयु, जाति, धर्म एवं वर्ग के व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News