CBSE ने जारी किए फेक अकाउंट्स के लिंक, कहा पैरेंट्स और स्टूडेंट्स रहे सर्तक

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ फेक अकाउंट्स की पहचान की है। बोर्ड का कहना है इन फेक अकाउंट्स में 10वीं बोर्ड में होने वाले अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान और 12वीं के होने वाले इकोनॉमिक्स पेपर को लेकर भ्रामक चीजें प्रसारित की गई हैं। इस तरह की फेक जानकारी देने वाले किसी भी अकाउंट पर सीबीएसई आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।

इस संदर्भ में 2 एफआईआर पहले ही दिल्ली पुलिस को दर्ज करा दी गई हैं। तीसरी शिकायत भी दिल्ली पुलिस को दर्ज करा दी गई है। साथ ही सीबीएसई ने अभिभावक और छात्रों से ऐसे किसी भी फेक अकाउंट्स में जारी किए गए झूठे पेपर पर भ्रामक जानकारियों के झांसे में न आने का अनुरोध किया है। इस मामले में सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की है। सीबीएसई ने शुक्रवार को 7 ऐसे यूट्यूब लिंक जारी किये हैं जिन पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News