0.5 प्रतिशत से भी कम छात्र करते हैं पीएचडी

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली : देश के 903 विश्विद्यालयों एवं करीब 39 हजार कालेजों में राष्ट्रीय दाखिला दर बढ़कर 25.8 प्रतिशत हो गया है और करीब 79 प्रतिशत छात्र स्नातक में दाखिला लेते हैं पर 0.5 प्रतिशतसे भी कम छात्र ही पीएचडी करते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी उच्च शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है। रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों का दाखिला दर 25.4 प्रतिशत ही है जबकि लड़कों का 26.3 प्रतिशत है। वर्ष 2017 में देश में 0.5 प्रतिशत यानि एक लाख 61 हकाार 413 छात्र ही पीएचडी में दाखिला ले पाए। 

पीएचडी करने वाले छात्रों में 31.6 प्रतिशत राज्यों के विश्विद्यालयों से आते हैं जबकि 20.4 प्रतिशत, राष्ट्रीय महत्त्व के शिक्षण संस्थानों से 15.8 प्रतिशत, केन्द्रीय विश्विद्यालयों से तथा 13.4 प्रतिशत, डीम्ड एवं निजी विश्विद्यालय से आते हैं। देश के 3.6 प्रतिशत कालेजों में ही पीएचडी की पढ़ाई होती है। गत वर्ष 34 हजार छात्रों ने पीएचडी की डिग्री मिली जिसमे 14 हजार 221 लड़कियां हैं जबकि 20 हजार 179 लड़के हैं। विज्ञान और तकनीकी विषयों में छात्र अधिक पीएचडी करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News