दिल्ली में गैर-मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के पास पंजीकरण कराने का अंतिम मौका

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में उन गैर- मान्यता प्राप्त स्कूलों को पंजीकरण कराने का अंतिम मौका देने का निर्णय लिया है जिन्हें पहले इस शैक्षणिक सत्र से सभी शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने के निर्देश दिये गये थे। स्कूलों को मान्यता दिये जाने पर विचार करने के लिए उन्हें पता ,बुनियादी सुविधाएं ,भूमि का क्षेत्र , अन्य मापदंडों और अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या सहित आवश्यक सूचनाएं मुहैया कराने के लिए कहा गया है।

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को भेजे एक संदेश में शिक्षा निदेशालय ( डीओई ) ने कहा ,‘‘गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को पंजीकृत कराने के लिए एक मौका मुहैया कराने के लिए विभाग ने संबंधित सूचना मांगने के लिए एक प्रारूप तैयार किया है। ’’ सरकार ने फरवरी में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन करने वाली सभी सोसाइटियों , ट्रस्टी , एजेंसियों , संगठनों या व्यक्तियों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 से शैक्षणिक गतिविधियां बंद करने या कार्रवाई का सामना करने के निर्देश दिये थे। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को 31 मई तक ये सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News