विश्व रैंकिंग में ला ट्रोब यूनिवर्सिटी सबसे ऊपर

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 04:20 PM (IST)

मेलबर्न:   टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में ला त्रोब यूनिर्विसटी ने सबसे शीर्ष मुकाम हासिल किया है। यूनिवर्सिटी विश्व में शीर्ष 350 विश्वविद्यालयों की सूची में 341वें स्थान पर पहुंची पिछले साल के 351-400 रैंक समूह से 301-350 रैंक समूह में पहुंचते हुए इसने वैश्विक स्थिति में 51 रैंक (392 से 341) का सुधार कर लिया है, जो वर्ष 2018 के आंकड़ों में 13 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है।  विक्टोरिया में ला त्रोब की रैंकिंग साझा रूप से तीसरी है और राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में ऊपर चढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में अब यह संयुक्त 18वें स्थान पर है।   

ला त्रोब के वाइस-चांसलर प्रोफेसर जॉन डेवार ने कहा कि रैंकिंग सफलता में एक मुख्य योगदानकर्ता शोध प्रधान में उल्लेखनीय सुधार रहा।  प्रोफेसर डेवार ने कहा, शीर्ष वैश्विक रैंकिंग में से एक में यह शानदार परिणाम ला त्रोब की उच्च स्तरीय शोध में ऊर्जा एवं महत्वाकांक्षा को दर्शाता है जो विश्व के असाधारण शिक्षाविदों को आर्किषत कर रहा है। ’’ मोबाइल क्लाउड कंप्यूटिंग और वैश्विक स्वास्थ्य अध्ययनों से लेकर सेल डेथ और गेहूं तक जैसेविविध क्षेत्रों में हमारे शोधकर्ता कई नए आविष्कार कर रहे हैं और ज्ञान की सीमाओं का विस्तार कर रहे हैं।’’  

 

PunjabKesari

प्रोफेसर डेवार ने कहा कि एक उत्कृष्ट छात्रा अनुभव प्रदान करने से भी इन रैंकिंग को आगे बढ़ाने में योगदान मिला है।  च्च्एक समृद्ध छात्रा अनुभव प्रदान करना हर उस चीज के केंद्र में है जो हम करते हैं, यह रैंकिंग हमारे छात्रों को उस दौरान ऐसे कार्यबल में सफलता दिलाने के लिए हमारे फोकस को दर्शाती है जब वे हमारे कैरियर रेडी प्रोग्राम जैसे नवोन्मेषक कार्यक्रमों के जरिये ग्रैजुएट कर रहे होते हैं। ’’  

 

ला त्रोब को सभी तीन बड़ी स्वतंत्र रैंकिंग एजेंसियों द्वारा शीर्ष 400 यूनिर्विसटी में जगह दी गई है: एआरडब्ल्यूयू ने यूनिर्विसटी को वैश्विक स्तर पर 317वां स्थान दिया है जबकि 2018 की क्यूएस वर्ल्ड यूनिर्विसटी रैंकिंग में ला त्रोब ने विश्व में 397वां स्थान हासिल किया है।       
मीडिया संपर्क: क्लेयर बोवर्स 
ईमेल:  c.bowers@latrobe.edu.au
टेलीफोन: 61 3 9479 2315, 61 437 279 903  वेब:  www.latrobe.edu.au


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News