अब केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों को दी जाएगी कुत्तों के काटने और रेबीज से बचाव की शिक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के अलग-अलग हिस्सों में कुत्तों के काटने और रेबीज के मामलों का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय विद्यालय अपने छात्रों को कुत्तों के व्यवहार, कुत्तों के काटने के बाद की जाने वाली देखभाल और रेबीज से बचाव की जानकारी देंगे।       


अपने करीब 1,100 स्कूलों में इस विषय पर छात्रों को शिक्षित करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन, भारतीय जीव संरक्षण संगठन संघ (एफआईएपीओ) के साथ मिलकर काम करेगा।  केंद्रीय विद्यालय संगठन के एक अधिकारी ने बताया, च्च्देश के अलग-अलग हिस्सों में कुत्तों के काटने और रेबीज के कई मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया। इस शिक्षा कार्यक्रम को एफआईएपीओ की शैक्षणिक सामग्रियों और स्थानीय जीव संरक्षण समूहों तथा व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त होगा।’’  इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को कुत्तों के सामान्य व्यवहार, काटने के बाद देखभाल और रेबीज से बचाव के बारे में पढ़ाया जाएगा।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News