KV Admissions : कक्षा-1 में दाखिले की तीसरी सूची 23 अप्रैल को होगी जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्रीय विद्यालयों की पहली कक्षा में दाखिले की पहली सूची 26 मार्च 2019 को जारी की गई थी जिसके बाद केन्द्रीय विद्यालय ने दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट दो दिन पहले ही जारी की है। अब अगर पहली कक्षा में दाखिले के लिए किसी स्कूल में सीट्स खाली होंगी तो केंद्रीय विद्यालय 23 अप्रैल को तीसरी सूची जारी करेंगे। जिन स्कूल में सीट्स नहीं बची होंगी उनमें लिस्ट जारी नहीं होगी।

अगर आपने भी अपने बच्चे का केवीएस स्कूल की पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन किया है तो आप लिस्ट को संबंधित केन्द्रीय विद्यालयों की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं। दूसरी सूची जारी होने के बाद जिन अभिभावकों ने अपने बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन किया है वह संबंधित स्कूल में जाकर दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में 35 से अधिक केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं इनमें पहली कक्षा में दाखिले की तीसरी मेरिट लिस्ट केन्द्रीय विद्यालय की मुख्य वेबसाइट या एडमिशन के लिए बनाई गई वेबसाइट पर जारी नहीं होगी। बल्कि उसी केन्द्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी। जहां आपने एडमिशन के लिए एप्लाई किया है। जैसे अगर आपने दिल्ली के रोहिणी या लाजपत नगर केन्द्रीय विद्यालय के लिए अप्लाई किया है तो आप लिस्ट रोहिणी और लाजपत नगर के केन्द्रीय विद्यालयों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही लिस्ट देख सकते हैं। या फिर आप इन स्कूल में जाकर भी लिस्ट देख सकते हैं। दूसरी और इससे आगे की कक्षाओं में एडमिशन लिस्ट 12 अप्रैल यानि आज जारी की दी गई हैा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News