KSEEB Karnataka Board: प्री-बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, चेक करें डिटेल
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक सेकंडरी एजुकेशन एग्जाम बोर्ड की ओर से SSLC यानी कक्षा 10 प्री बोर्ड के एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के अप्लाई करना है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते है। बता दें कि प्री-बोर्ड एग्जाम फरवरी में और फाइनल एग्जाम मार्च में आयोजित किए जाएंगे।
बोर्ड एग्जाम की तरह, प्री-बोर्ड के दौरान भी कैंडीडेट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का वक्त अलग से दिया जाएगा। दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए पेपर में एक घंटे का वक्त ज्यादा दिया जाएगा। पहला लेंग्वेज एग्जाम 100 नंबरों का होगा, बाकी सभी सब्जेक्ट्स के पेपर 80 नंबर के होंगे।
चेक करें डेटशीट
फरवरी 17 – First language
फरवरी 18 – Mathematics
फरवरी 19 – Second Language
फरवरी 20 – Third language
फरवरी 22 – Social science
फरवरी 24 – Science
कर्नाटक बोर्ड एग्जाम 27 मार्च से 9 अप्रेल तक होंगे। प्रैक्टिकल और ओरल एग्जाम 11 अप्रैल को बताए गए सेंटर पर होंगे, पिछले शैक्षणिक साल में 8.41 लाख स्टूडेंट्स ने कर्नाटक बोर्ड से SSLC 10 बोर्ड एग्जाम दिए थे।
ऐसे करें चेक
कैंडिडेट्स परीक्षा की डेटशीट चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं।