अरूणाचल प्रदेश में स्कूल में बेहतर बुनियादी सुविधा के पक्षधर हैं किरेण रिजिजू

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 04:03 PM (IST)

पापुम पारे : केन्द्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने राज्य की शैक्षणिक संस्थानों में सुधार के लिए केन्द्र और अरूणाचल प्रदेश सरकार के बीच बेहतर समन्वय पर आज जोर दिया। रिजिजू ने पापुम पारे जिले के गुमतो में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थायी इमारत का उद्घाटन राज्य के शहरी विकास, योजना एवं आवास के मंत्री नबम रेबिया की मौजूदगी में किया। उन्होंने कहा, स्कूल की एक स्थायी इमारत का आज उद्घाटन होना, यह सभी के लिए गौरव का क्षण है। केन्द्रीय मंत्री ने स्कूल को 50,000 रूपये का अनुदान भी दिया। यह इमारत 54 एकड़ में बनी है। नवोदय विद्यालय के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन की सराहना करते हुये गृह राज्य मंत्री ने कहा कि शिक्षक और छात्रों के बीच रिश्ता सद्भावनापूर्ण होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान और शिक्षकों द्वारा छात्रों की सुरक्षा और प्यार बना रहना चाहिए। रिजिजू ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की जरूरत है और कि इस संबंध में राज्य और केंद्र के बीच सहयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  उन्होंने कहा, पानी मुहैया कराना, बिजली की आपूर्ति, सड़कों के निर्माण सहित अन्य कार्य राज्य सरकार के अन्तर्गत आते हैं। भाजपा नेता ने उल्लेख किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों का चरित्र भी निर्माण करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News