27 जून से जोसा की आईआईटी में सीट आवंटन प्रक्रिया होगी शुरू

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के अनुसार जोसा काउंसिलिंग 2019 दूसरी मॉक सीट आंवटन लिस्ट आज जारी कर दी जाएगी। इस लिस्ट को उम्मीदवार ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in  पर चेक कर सकते हैं। जोसा की यह काउंसिलिंग देशभर के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 25 आईआईआईटी और 28 जीएफटीआई की सीटों के लिए की जा रही है।

PunjabKesari

रजिस्ट्रेशन करने और च्वाइस भरने की आखिरी तारीख 25 जून 2019 है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जून को शुरू हो गई थी। छात्रों के च्वाइस फिलिंग के आधार पर ही 27 जून सुबह 10 बजे से सीट आंवटन प्रक्रिया का पहला राउंड शुरू हो जाएगा। जोसा 7 राउंड में जेईई एडवांस की काउंसिलिंग कराएगा। बता दें कि अंतिम सीट आवंटन दौर 27 जून गुरुवार से शुरू होगा। 

दूसरा राउंड 3 जुलाई को होगा और उसके बाद अगला राउंड 6 जुलाई को होगा। इस बार कुल सात सीट आवंटन राउंड होंगे। एनआईटी के लिए, सातवें दौर के दस्तावेज सत्यापन और सीट की स्वीकृति 19 से 23 जुलाई तक होगी जबकि आईआईटी के लिए 19 जुलाई को समाप्त होगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर जेओएसएए 2019 उम्मीदवार पंजीकरण और विकल्प चयन के लिंक पर क्लिक करें.
आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.
जेईई मेन/ एडवांस एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें.
फॉर्म भरें, कॉलेजों का चयन करें.
फीस का भुगतान करें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News