WBJEE 2021 Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
punjabkesari.in Friday, Aug 06, 2021 - 04:27 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। अब ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे वेबसाइट- wbjeeb.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2021 को किया गया था। पश्चिम बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 में कुल 92 हजार 695 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
बता दें कि बोर्ड ने कल 5 अगस्त को संयुक्त प्रवेश परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' जारी की थी। अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजों को जारी किया गया है। WBJEE हर साल पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र राज्य भर के कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने युक्त प्रवेश परीक्षा के लिएऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी, 2021 से शुरू की गई थी।
ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, wbjeeb.nic.in पर विजिट करें।य़
- होमपेज पर उपलब्ध WBJEE 2021 Result लिंक पर क्लिक करें।
- नया टैब ओपन होगा, जहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, इसे चेक कर लें।
- आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें।