गवर्नमेंट मैडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में रिक्त पदों पर हो रही भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 02:17 PM (IST)

चंडीगढ़ः गवर्नमेंट मैडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ ने सीनियर रेसिडेंट, मैडीकल ऑफिसर, एनेस्थेटिस्ट एवं डैमोंस्ट्रेटर पदों के लिए भर्ती निकाली है।  

PunjabKesari

शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।
रिक्त पदों की संख्या - 82 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident)
2. कैजुअल्टी मैडीकल ऑफिसर (Casualty Medical Officer)
3. रेसिडेंट एनेस्थेटिस्ट (Resident Anaesthetist)
4. डेमोंस्ट्रेटर (Demonstrator)
5. मैडीकल ऑफिसर / लेडी मैडीकल ऑफिसर (Medical Officer / Lady Medical Officer)
6. इमरजेंसी मैडीकल ऑफिसर (Emergency Medical Officer)

 

PunjabKesari

 

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि - 14-06-2018
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 29-06-2018 को दोपहर 01:00 बजे तक 
हार्ड कॉपी पहुंचाने की अंतिम तिथि एवं समय - 02-07-2018 को शाम 04:00 बजे तक
रिटेन टेस्ट की तिथि एवं समय - 09-07-2018 को सुबह 10:30 AM से 11:30 AM तक
रिटेन टेस्ट का परिणाम घोषित करने की तिथि एवं समय - 10-07-2018 को शाम 06:00 PM से
इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 16-07-2018 को सुबह 10:00 AM से
आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार 33 / 35 (पोस्ट - 1,2,3) / 30 / 33 (पोस्ट - 4,5,6) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिए।

 

इस तरह होगा सिलेक्शन 

इस जॉब के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। 

आवेदन करने की फीस 
सामान्य वर्ग के लिए 500 (For Unreserved Category) / 250 (SC) /- रहेगी। आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियां प्रकाशित है।
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई ऑफीशियल वैबसाइट पे जा सकते है। वैबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियां भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News