मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां,जल्द करें मौका हाथ से न निकले

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:40 PM (IST)

भोपालः  मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सहायक ग्रेड-3 के कुल 49 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। सभी नियुक्तियां राज्य की विभिन्न जिला अदालतों में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2018 है। हर प्रकार के आरक्षण का लाभ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।  

PunjabKesari
सहायक ग्रेड-3, पद : 49 (अनारक्षित : 25)

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा पास हो या मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित सीपीसीटी हिन्दी एंव अंग्रेजी कम्प्यूटर टाइपिंग परीक्षा पास हो।
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 

वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1,900 रुपए। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के माध्यम किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : अनारक्षित वर्ग और मध्यप्रदेश से बाहर के सभी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और मध्यप्रदेश के मूल निवासियों (आरक्षित वर्ग और दिव्यांगों)को 800 रुपये देय है। शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड से करना होगा।

PunjabKesari

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक आवेदक वेबसाइट (www.mponline.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर नागरिक सेवाएं सेक्शन पर कर्सर लाएं यहां आवेदन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
- नए पेज को स्क्रॉल डाउन करके मप्र उच्च न्यायालय के लोगो पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां एडवर्टाइजमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब नोटिफिकेशन सेक्शन में शीर्षक EXAMINATION FOR THE POSTS OF ASSISTANT GRADE -3 - 2018 के आगे पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही रिक्त पदों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।  

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2018 

आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि : 18 दिसंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां

फोन : 07554036803 

वेबसाइट : www.mponline.gov.in

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News