जेएनयू ने किया छात्रसंघ के चुनाव का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 02:00 PM (IST)

छात्रसंघ के चुनाव के नोटिफिकेशन आ चुके हैं । जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी  ने 9 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव आयोजित करने का ऐलान कर दिया है ।इसके साथ ही  9 सितम्बर को जेएनयूएसयू के नए पैनल के लिए चुनाव आयोजित होगा, दोनों प्रमुख यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव एक साथ ही आयोजित होंगें । बता दे कि  इशिता मन्ना छात्र संघ चुनाव  पहले चेेयरपर्सन हैं।

 
जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को शाम 2 बजे से पांच बजे तक नामांकन फार्म जारी किया जाएगा। इसके सात ही जेएनयू ने उन 16 लोगों के नाम भी जारी किए हैं जो मुख्य चुनाव अधिकारी का सहयोग करेंगे । वामपंथी संगठन एकजुट होकर जेएनयू में चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं, जिससे राष्ट्रवाद के नाम पर एकजुट विरोधी संगठनों का मुकाबला किया जा सकता है।
 
चुनाव की तारीख-
 
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की तारीख 31 अगस्त है. 
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 1 सितंबर है. उसी दिन दोपहर 3 बजे उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट की घोषणा भी की जाएगी.
 
2 सितम्बर और 5 सितंबर को School GBMS  का आयोजन होगा‍.  
6 सितम्बर को यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग होगी. 
7 सितम्बर को रात 9 बजे जेएनयू कैंपस में प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. 
8 सितम्बर को नो कैम्पेन डे है यानि की उस दिन कोई भी छात्र संगठन प्रचार नहीं कर सकेंगे. 
9 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे से 1 बजे के बीच और दोपहर को 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी. 
9 सितम्बर की रात 9 बजे से काउंटिंग यानि की वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. 
12 सितम्बर को जीतने वाले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी.
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News