जेएनयू प्रवेश परीक्षा तारीख हुई रद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली:  जेएनयू प्रशासन द्वारा सत्र 2019-20 में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख को रद कर दिया गया है। बता दें कि जेएनयू प्रशासन ने 27 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर के बीच में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की बात कही गई थी। लेकिन अब प्रशासन दोबारा नोटिस जारी करके प्रवेश परीक्षा रद कर दी है। हालांकि उन्होंने इस नोटिस में प्रवेश परीक्षा की नई तारीख का ऐलान नहीं किया है।

 

इस नोटिस में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा आयोजित होने में विलंब हो सकता है। जेेएनयू प्रशासन अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा की तारीख का जल्द ही ऐलान करेगा। गौरतलब है कि जेएनयू में पहली बार ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है। हालांकि इसका छात्र संघ लगातार विरोध कर रहा है। हाल ही में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के विरोध में छात्र संघ द्वारा पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया गया था। फिलहाल, अभी तक जेएनयू प्रवेश परीक्षा में पंजीकरण के लिए विंडो तक नहीं खोली गई है। जिसकी वजह से जेएनयू में दाखिले लेने के इच्छुक आवेदक आसमंजस में है। ज्ञात हो कि जेएनयू में सत्र 2018-19 के दाखिले के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिसम्बर में हुआ था और इसके लिए नवम्बर की शुरुआत में ही प्रवेश परीक्षा में पंजीकरण करवाने के लिए विंडो खोल दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News