JAC Result 2020- झारखंड बोर्ड ने जारी किया 12 वीं कक्षा का परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू एण्ड कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड ने जम्मू रीजन / समर जोन में हायर सेकेंड्री पार्ट 2 (कक्षा 12) की  ओर से 12 वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। झारखंड के करीब साढ़े छह लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है।

इस साल परीक्षा में कुल 33,779 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 26,139 छात्र उत्तीर्ण हुए। नतीजों की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और होम साइंस स्ट्रीम के टॉप 10 छात्रों की लिस्ट भी कर दी है।

#हमेशा की तरह इस परीक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनमें - साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम शामिल हैं। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 82% है, जबकि लड़कों के लिए कुल पास प्रतिशत 73% है। जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020 के अनुसार साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 छात्राएं एवं 1 छात्र है, इन सभी के प्राप्तांक 493 (98.6%) हैं।

ये है स्ट्रीम वाइस रिजल्ट

#कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप 10 छात्रों की तो इस विषय में जीवन नगर, जम्मू के शिक्षा निकेतन एचआर. सेके. स्कूल की छात्रा कृति (चरन दास, दार्शना देवी) ने टॉप किया है। इन्हें 492 अंक प्राप्त हुए हैं और इनके अंकों को प्रतिशत 98.4% है। 

#आर्ट्स स्ट्रीम की तो जम्मू एण्ड कश्मीर स्टेट बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न स्ट्रीम में टॉप10 छात्रों की लिस्ट के अनुसार आर्ट्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर रीतिका शर्मा हैं जिन्हें 495 अंक यानि 99 फीसदी अंक मिले हैं। 

#साइंस स्ट्रीम में देखें तो जम्मू एण्ड कश्मीर स्टेट बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न स्ट्रीम में टॉप 10 छात्रों की लिस्ट के अनुसार होम साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर तनिशा जैन हैं, जिन्हें 82.8 फीसदी यानि 429 अंक मिले हैं। 

झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी, 2020 तक आयोजित हुई थी। दोनों परीक्षाओं में लगभग 6.25 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 

Board exams

10वीं की परीक्षा में लगभग 3.80 लाख और 12वीं की परीक्षा में 2.35 लाख परीक्षार्थी शामिल थे। झारखंड बोर्ड परीक्षा 2020 का आयोजन राज्य भर के कुल 1410 परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News