JAC Class 8th Result 2020: बोर्ड ने जारी किया कक्षा 8वीं क्लास का रिजल्ट, 91.16 छात्र हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड अकेडमिक काउंसिल की ओर से 8वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में 91.60 छात्र पास हुए है। सिमडेगा में सर्वाधिक 92.32 फीसदी छात्र सफल हुए है 19.62 फीसद विद्यार्थियों को 80 फ़ीसदी अथवा उससे अधिक अंक और 38.84 फीसद विद्यार्थियों को 60 से 80 फीसद के बीच अंक प्राप्त हुए है। 

जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वह बॉर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है।  रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी। जनवरी के महीने में आयोजित हुई 8वीं क्लास की परीक्षाओं में कुल 5.12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 

झारखंड का 8वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, इसके अलावा स्टूडेंट्स अलग-अलग वेबसाइट्स से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।  

 ये हैं लिंक 
 jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
- jharresults.nic.in

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

गौरतलब है कि  JAC 9वीं क्लास का रिजल्ट 2 जून को जारी कर चुका है. इस बार झारखंड बोर्ड की 9वीं क्लास की परीक्षा में 97 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। इस बार 9वीं की परीक्षा में करीब 4,17,030 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से कुल 4,06,293 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. इसी के साथ इस साल झारखंड बोर्ड की 9वीं की परीक्षा में 97.42 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News