Jharkhand 12th Result 2019: इंटर आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, 79.97% छात्र हुए पास

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड बोर्ड की ओर से ली गई 12वीं आर्ट्स कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है। 12वीं आर्ट्स की परीक्षा दिए विद्यार्थी बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस बार परीक्षा में 79.97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है। 1 लाख 84 हजार 384 विद्यार्थी एग्जाम में शामिल हुए थे, जिसमें से 1 लाख 47 हजार 468 पास हुए। बता दें कि इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है, वहीं 11वीं के रिजल्ट के लिए छात्रों को अभी इंतजार करना होगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है।

गौरतलब है कि इससे पहले 14 मई को जैक ने इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था। साइंस में 57% और कॉमर्स में 70.4% बच्चे पास हुए। साइंस में 55.01 फीसदी लड़के और 61.08 फीसदी लड़कियां पास हुई, यानी साइंस में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा।  पिछले साल इंटर आर्ट्स में एक लाख 85 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें एक लाख 32 हजार सफल रहे। 72.62 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट www.jacresults.com  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
 भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Related News