JEE Main Result 2021: जेईई मेन पेपर-2 के नतीजे घोषित, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 02:02 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: जेईई मेन 2021 पेपर-2 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने बी.आर्च (पेपर-2ए) और बी.प्लानिंग (पेपर-2बी) एग्जाम में भाग लिया था, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। तमिलनाडु के बी अनंत कृष्णन और महाराष्ट्र के जाधव आदित्य सुनील ने 100 पर्सेंटाइल के साथ बी.आर्क और बी.प्लानिंग पेपर में टॉप किया है।

जेईई मेन पेपर-2 एग्जाम दो सेशन में आयोजित किया गया था, जिसमें बीआर्क पेपर-2 ए और बीआर्क पेपर-2 बी के एग्जाम  हुए थे। इन परीक्षाओं का आयोजन 23 फरवरी और 2 सितंबर के बीच किया गया था। एग्जाम में कुल 65015 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती के साथ-साथ असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समते कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी।

जेईई मेन 2021 टॉपर्स: 100 पर्सेंटाइल स्कोर कर बने पेपर 2 टॉपर्स
एनटीए ने बी.आर्क (पेपर-2ए) और बी.प्लानिंग (पेपर-2बी) में जेईई (मेन) - 2021 परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। एजेंसी ने दो परीक्षाओं में राज्यवार टॉपर्स की सूची भी जारी की है।

बीआर्क (पेपर 2ए) – बी. अनंत कृष्णन (तमिल नाडु), नोहा सैमुअल (जम्मू एवं कश्मीर), जोसयुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना)
बीआर्क (पेपर 2बी) – जाधव आदित्य सुनील (महाराष्ट्र) और ईश्वर बी. बालाप्पनावर (कर्नाटक)

ऐसे चेक करें परिणाम

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब, 'JEE Main 2021 paper 2 result' लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन टाइप करें।
  • स्क्रीन पर JEE Main result 2021 पेपर-2 रिजल्ट खुल जाएगा।
  • इसे चेक करें, या फिर इसे डाउनलोड कर लें।


स्टेट वाइस देखें टॉपर्स की लिस्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News