JEE Main Exam: जानें- कब आएंगे रिजल्ट और आंसर की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेईई मेंस परीक्षा 2018 में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया। अब उम्मीदवारों को परीक्षा के नतीजों का इंतजार है। हालांकि बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं।

उम्मीदवार आंसर की का भी इंतजार कर रहे हैं। जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर यह बताया गया है कि इसके इस परीक्षा के सही जवाब 24 अप्रैल 2018 को वेबसाइट पर आ जाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार जेईई मेन के सभी सवाल और जवाब 24 अप्रैल से 27 अप्रैल 2018 के बीच अपलोड कर दिए जाएंगे। हालांकि उम्मीदवार 100 रुपये की फीस देकर ये आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षा आसान थी। परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों ने बताया है कि पेपर में कुछ सवालों को छोड़कर ज्यादा मुश्किल सवाल नहीं पूछे गए थे। वहीं गणित विषय का सैक्शन थोड़ा लंबा था, जिसकी वजह से उम्मीदवारों का अधिक वक्त उसमें निकल गया। वहीं लिखित परीक्षा का पेपर भी आसान ही बताया जा रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News