JEE Main Exam  2019 : आज से शुरु हो रही परीक्षा , एग्जाम सेंटर जानें से पहले जान लें ये बातें

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्ली : एनटीए की ओर से ली जाने वाली जेईई मेन अप्रैल-2019 की परीक्षा आज से शुरु हो जाएगी। देश के 273 शहरों में 23 आई.आई.टीज की 11326 सीटों के लिए ली जाने वाली परीक्षा  के लिए विदेश में भी सेंटर्स बनाएं गए  है। 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलने वाली इस परीक्षा में करीब 9.50 लाख स्टूडेंट्स भाग लें रहे है। यह पहली बार वर्ष में दूसरी बार होगा मेन का एग्जाम लिया जाएगा। इससे पहले जनवरी में भी इस परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। जेईई एंडवास के लिए टॉप 2.20 लाख स्टूडैंट्स क्वालिफाई करेंगें।
PunjabKesari
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विदेशी परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन अप्रैल-2019 की परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक विशेष नोटिस जारी किया है। जेईई मेन जनवरी-2019 में विदेशी केंद्रों पर परीक्षा देने वाले कुछ स्टूडेंट्स इंडियन टाइम के अनुसार ना पहुंचकर संबंधित देश के समय अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। फलस्वरूप जेईई मेन जनवरी-2019 की परीक्षा से वंचित रह गए थे। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है तो इन बातों के बारे में जरुर जान लें 

इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी
एडमिट कार्ड पर दिए समय अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचें
कार्ड पर सैंटर का गेट बंद होने का समय लिखा गया है
समय व तारीख का भी रखें खास ख्याल
पेपर से एक-दो दिन पहले देख लें अपना सैंटर
स्कूल व कोचिंग सैंटर का आई.डी कार्ड न लेकर जाएं
पैन व ब्लैंक पेपर शीट्स परीक्षा केंद्र में मिलेंगी
PunjabKesari
इन चीजों को जरूर लेकर जाएं
एन.टी.ए. की वैबसाइट से डाऊनलोड एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आऊट
1 पासपोर्ट साइज की फोटो जो एप्लीकेशन पर लगाई है
 फोटो आई.डी. प्रूफ ओरिजनल

डायबिटिक परीक्षार्थियों के लिए 
शूगर टैबलेट, फल, ट्रांसपैरेंट बोतलों में पानी ले जा सकते हैं कोई भी पैक्ड फूड, कैंडी व सैंडविच लेकर जाने पर रोक  

ये चीजें  बिल्कुल भी साथ न लेकर जाएं
किसी तरह का इंस्ट्रूमेंट  , मोबाइल, कैल्कुलेटर, ईयरफोन, कैमरा  घड़ी या इलैक्ट्रॉनिक वॉच, गैजेट्स  ज्योमैट्री बॉक्स  ,पैंसिल बॉक्स  हैंड बैग या पर्स  स्टेशनरी  प्रिटिंड  मैटीरियल। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News