jee main (April) 2019 इन आसान 8 स्टेप्स से भरें परीक्षा का फॉर्म

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) अप्रैल में आयोजित होने वाले जे.ई.ई. मेन 2019 फेज-2 की परीक्षा के लिए 8 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज आपको फॉर्म कैसे भरना है उसके स्टेप्स बताने जा रहे हैं।

PunjabKesari

 


फॉर्म को यूं भरें
1. ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।

2. होमपेज पर apply for jee main (April) 2019 पर क्लिक करें 

3. जिन छात्रों ने जनवरी एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया था तो उनको proceed to apply पर क्लिक करना होगा जो fresh candidates register के अंडर मिलेगा। अगर जो छात्र पहले आवेदन कर चुका है, उसे registered candidates log-in में जाना होगा और वहां proceed to apply पर क्लिक करना होगा। 

4. निर्देशों को सावधानी से पढ़ें और चेक बॉक्स पर क्लिक करें ।

5. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स से सीधे लॉगिन करने को कहा जाएगा।

6. नए कैंडिडेट्स को फॉर्म भरना होगा।

7. फॉर्म भरने के बाद सिस्टम से एक ऐप्लिकेशन नंबर जेनरेट होगा, उसे लिख लें।

8. तस्वीरें अपलोड करने के बाद एग्जाम फीस का भुगतान करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News