JEE Main 2021: आज से शुरू जेईई मेन परीक्षा, पहले चरण में 6.6 लाख उम्मीदवार दे रहे एग्जाम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 02:22 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन बीटेक परीक्षा के पहले चरण का आयोजन मंगलवार, 23 फरवरी से शुरू हो गया है। कल, 23 फरवरी 2021 को एनटीए ने जेईई मेन की बीआर्क (B.Arch) और बीप्लैनिंग(B.Planning) के लिए प्रवेश परीक्षाएं परीक्षाएं आयोजित की थी। परीक्षा का पहला चरण 26 फरवरी चक चलेगा। 

जेईई मेन 2021 फेज 1 एग्जाम
एनटीए के मुताबिक, जेईई मेन 2021 फेज 1 एग्जाम के लिए करीब 6,61,776 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 6,52,627 उम्मीदवारों ने पेपर 1 के लिए और 63065 उम्मीदवारों ने फेज 1 में पेपर 2ए और 2बी के लिए पंजीकरण करवाया है। दूसरे चरण की बात करें तो, तो जेईई मेन फेज 2 एग्जाम का कार्यक्रम 15 से 18 मार्च 2021 तक किया जाएगा। 

फेज 2 जेईई मेन परीक्षा के लिए 5,04,540 उम्मीवारों ने पंजीकरण किया है। इसी के साथ फेज 3 का आयोजन 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित होगा और इसमे 4,98,910 उम्मीदवारों ने और 24 से 28 मई तक होने वाले फेज 4 के लिए 5,09,972 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

दो पालियों में परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन की बीटेक की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित करवाईं जाएंगी, जिसमें से पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षाएं केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीडीटी मोड में करवाई जा रही हैं। केवल बीआर्क की ड्राइंग परीक्षा पेन पेपर के माध्यम से ऑफलाइन मोड में आयोजित हो रही है। 

जानें परीक्षा पैटर्न
जेईई मेन बीटेक प्रवेश परीक्षा पेपर कुल 300 अंको का होगा। जिसमें कुल 75 प्रश्न होते हैं जो तीन सब्जेक्ट के अनुसार अलग-अलग सेक्शंस में बटे होते हैं। जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स. कुल 25 प्रश्न हर सेक्शन में पूछे जाते हैं जिसमें से 20 प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं और बाकी के 5 प्रश्न न्यूमेरिकल क्वेश्चन होते हैं।

कोविड-19 निर्देशों का पालन अनिवार्य
इस साल, NTA ने जेईई मेन परीक्षा के लिए देश भर में कुल 852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।  परीक्षा केंद्र में जाने से पहले स्टूडेंट्स के शरीर की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में, स्टूडेंट्स के लिए फेस मास्क और सैनिटाइज़र उपलब्ध करवाया जाएगा। स्टूडेंट्स को परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News