JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षाएं आज से शुरू, इन बातों का रखें ध्‍यान

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से हर साल जेईई मेन परीक्षा का आयोजन यानि आज 6 से 11 जनवरी के बीच होगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को जारी कर दिया गया है, वहीं रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी होगा।

Image result for JEE Main 2020

 

इस परीक्षा में 9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। जईई मेन परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी-पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी और 12.30 बजे दोपहर बाद समाप्त होगी। ऐसे में अगर आप भी इस एग्‍जाम में हिस्‍सा लेने जा रहे हैं तो हम आपको लास्‍ट मिनट में कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनको ध्‍यान में रखना जरूरी है-

इन बातों का रखें ध्‍यान
1. एग्‍जाम कराने वाली एंजेसी नेशनल टेस्‍टिंग एंजेसी ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक परीक्षा हाल में अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ रखें। 
2. इसके साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो जैसी आवेदन के साथ लगाई गई हो और एक वैलिड आईडी प्रूफ भी साथ में रखें। 
3. वहीं उम्‍मीदवारों को एक फोटो पहचान प्रमाण जैसे कि पासपोर्ट, आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बैंक पासबुक समेत अन्‍य डॉक्‍यूमेंट्स साथ लाना अनिवार्य है, इसके बिना एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। 
4. एग्जाम से पहले नए टॉपिक न पढ़ें, जो टॉपिक्स आप पहले पढ़ चुके हैं उनका अच्छे से रिवीजन करें। 
5. परीक्षा के दिन घर से जल्दी निकले और ए़डमिट कार्ड पर दिए गए समय पर पहुंचे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News