साल में दो बार होगी JEE और NEET परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः जेईई मेन और नीट परीक्षा अबसे साल में दो बार आयोजित कराई जाएगी। सरकार साल में दो बार इन परीक्षाओं का आयोजन करा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोबारा परीक्षा इस साल दिसंबर महीने में हो सकती है। बता दें इसी महीने दोनों परीक्षाओं के नतीजे जारी हुए थे। नैशनल टेस्टिंग एजैंसी यानी एनटीए दिसंबर 2018 में सेशन 2019 के लिए परीक्षा करा सकती है। एनटीए केंद्र की एक वन पॉइन्ट एजैंसी जो सभी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराती है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री (एचआरडी) उपेंद्र कुशवाह ने पिछले साल लोकसभा को सूचित किया था कि नीट और जेईई मेन साल में दो बार आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था सालाना परीक्षा कम से कम दो बार ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। 

PunjabKesari

बता दें कि नवंबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एनटीए को मंजूरी दी गई थी। एनटीए एक स्वायत्त संस्था है जो उच्च शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है। शुरू में एमटीए वे परीक्षाएं आयोजित कराएगी जो अभी सीबीएससी कराता है।  JEE जेईई मेन और नीट परीक्षाएं सीबीएसई आयोजित कराता है। दिसंबर 2017 में Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur को JEE exam कराने के लिए एक एजैंसी बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। यह एजैंसी अपनी पहली परीक्षा दिसंबर 2018 में कराएगी। एजैंसी बनाने में प्राइवेट सैक्टर से भी लोगों की मदद ली जाएगी। साथ ही आईटी एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जाएगी ताकि ऑनलाइन एग्जाम्स आसानी से कराए जा सकें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News