इस दिन जारी होगा JEE Advanced परीक्षा का रिजल्ट, लाख से अधिक उम्मीदवार कर रहे इंतजार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की ओर से जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी होने की उम्मीद है। जिन छात्रों ने इस के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए करीब इस साल 1,60,831 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

PunjabKesari

सुत्रों के मुताबिक इस बार 27 सितंबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 96 फीसदी छात्र शामिल हुए। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें 1,51,311 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित हुए दूसरे पेपर में 1,50,900 उम्मीदवारों शामिल हुए।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News