JEE Advanced 2019:  आज से शुरु हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ,2.45 लाख स्टूडेंटस देंगे परीक्षा

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली : एनटीए की ओर से अप्रैल में आयोजित की गई जेईई मेन दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित  होने के बाद जेईई एंडवास के  लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया आज से शुरु हो गई है। स्टूडेंट्स  जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस साल जेईई एंडवास परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की ओर से किया जा रहा है। जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख10 मई है। परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया जाएगा। पहले परीक्षा का आयोजन 19 मई को होना था लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण तारीख में बदलाव किया गया।

2 लाख 45 हजार छात्र  देंगे जेईई एडवांस परीक्षा
जेईई एंडवास के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया 9 मई से तक चलेगी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन्स परीक्षा के स्कोर के आधार पर चयनित होने वाले शीर्ष 2 लाख 45 हजार छात्र को जेईई एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलेगा। जिसमें सामान्य श्रेणी के 113925, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 9800, ओबीसी के 66150, एससी के 36750, एसटी के 18375 स्टूडेंट्स शामिल हैं। 

आवेदन करने की प्रक्रिया
JEE Advanced 2019 के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं
अपना JEE Main एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें
 मांगी गई जानकारियां दर्ज करें
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के स्कैंड कॉपी अपलोड करें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News