जेईई एडवांस्ड की आंसर की जारी, इस साल कम रह सकती है कटऑफ

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2019 के लिए इस वर्ष 1.73 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 1.65 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं जिसकी आंसर की और रिस्पांस शीट भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने बुधवार को जारी कर दी है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर रिस्पांस शीट चेक कर सकते हैं। हालांकि आईआईटी रुड़की ने पहले ही अभ्यर्थियों को ईमेल और मेसेज के जरिये रिस्पांस शीट देखने के लिए रिस्पॉन्स लिंक भेज दिया था। जेईई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जेईई एडवांस परीक्षा के परिणाम 14 जून को जारी किए जाएंगे। जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए अहर्ता प्राप्त करने की कट-ऑफ उसके बाद जारी की जाएगी।

 पिछले वर्षों आंकड़ों को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि इस वर्ष कटऑफ कम रहेगी। साल 2016 में जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या 36,500 थी जो 2017 में बढ़कर 51,000 हो गई और 2018 में एडवांस्ड क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या 31,988 रही। इसके मुताबिक भी ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वर्ष कट-ऑफ पिछली बार से कम रहेगी।

दिल्ली में जेईई एडवांस्ड की तैयारी करा रहे एक अध्यापक का कहना है कि 2017 के मुकाबले 2018 में कटऑफ में गिरावट आयी थी इस साल कटऑफ 105 के आसपास रहने की उम्मीद है। इस बार उम्मीदवार भी कम हैं इस बार जेईई मेन्स क्वालीफाई किए 2.45 लाख छात्रों में से सिर्फ 1.73 लाख छात्रों ने ही एडवांस्ड के लिए पंजीयन कराया है। नोएडा में जेईई की कोचिंग चला रहे एक अध्यापक ने कहा कि इस बार परीक्षा में प्रश्न भी कठिन थे और पहले की तुलना में सीट भी ज्यादा हैं। इसलिए कटऑफ 90 से 105 रहने की संभावना है। आईआईटी में प्रवेश के लिए वैसे तो कट-ऑफ कुल अंकों का 30-35 प्रतिशत रहता है। लेकिन इस साल 25-30 प्रतिशत के बीच जाएगा। जो लगभग 372 में से 105 के आस-पास रह सकता है। साल 2018 में कटऑफ की बात करें तो सामान्य कैटेगरी में रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक 90 थे जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए 45 अंक थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News