जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 1700 पदों पर निकाली भर्ती, 16 जनवरी तक करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 02:53 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, बाइंडर, ड्राइवर के विभिन्न पदों पर कुल 1700 नियुक्तियां निकालीं हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://jkssb.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021 है। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए बतौर फीस 350 रुपये देनी होगी। बोर्ड की ओर से निकाली गई भर्ती में 1246 वैकैंसी फाइनेंस, 144 ट्रांसपोर्ट, 137 इलेक्शन, 79, संस्कृति आदि विभागों से जुड़ी हैं।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिएऑलाइन आवेदन शुल्क 350 रुपए लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फस नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए ही भरी जा सकेंगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवारों सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
इसके बाद अप्लाई पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रशन पेज पर लॉगइन करें।
इसके लिए आपको अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर भरना होगा।
अब ऑनलाइन आवेदन फार्म भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन पत्र पूरा करने के लिए फीस का भुगतान करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News