पढ़ाई के साथ छात्रों के लिए रोजगार के अवसर भी देगा जामिया

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक नई मुहिम शुरू करने जा रहा है। जिसके तहत छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ बड़ी कंपनियों में काम सीखने का भी मौका मिलेगा। 

केवल इतना ही नहीं इससे छात्रों के लिए रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे। यह मुहिम खासकर उन छात्रों के लिए चलाई जा रही है, जिनके कोर्स में इंटर्नशिप अनिवार्य नहीं है।  इस स्कीम से छात्रों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। स्कीम का नाम मेंटर्स इंटर्नशिप होगा। इसके जरिए तकरीबन 500 मेन्टर्स को जोड़ा जाएगा। ताकि वह छात्रों को संबंधित क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी दे सकें। इसके जरिए प्लेसमेंट सेल विभाग का एक हजार छात्रों को जोडऩे का टारगेट है। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक यह मुहिम पहुंच पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News