जामिया मिल्लिया ने शुरू किए दो मास्टर डिग्री सहित चार नए कोर्स, ऐसे लें दाखिला

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में हरेक यूनिवर्सिटी, कॉलेज में एडमिशन दौर चल रहा है। इसी के चलते जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 2019-20 से दो मास्टर डिग्री सहित चार नए कोर्स शुरू किए हैं। इसके साथ ही चार अन्य कोर्स दोबारा शुरू किए हैं। इस बार विश्वविद्यालय ने एम. टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में सीटें भी 18 से बढ़ा कर 30 कर दी हैं। 

PunjabKesari

ये हैं चार नए कोर्सेज
मास्टर ऑफ साइंस इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स
एमटेक एनवायरनमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग
पीजी डिप्लोमा इन मॉलिक्यूलर डायगनॉस्टिक 
तुर्की भाषा में एडवांस डिप्लोमा 

यूनिवर्सिटी में फिर से शुरू हुए ये कोर्स 
20 सीट वाला, फारसी भाषा का एडवांस डिप्लोमा इन माडर्न परशियन कोर्स 
10 सीट वाले एडवांस डिप्लोमा इन पश्तो 
एमएमएजे अकेडमी आफ इंटरनेशनल स्टडीज में 10 सीट वाले उज्बेक डिप्लोमा प्रोग्राम 
20 सीट वाले सर्टिफिकेट कोर्स इन उज्बेक

एंट्रेंस टेस्ट से होगा दाखिला 

-बैंकिंग और वित्तीय विश्लेषिकी में मास्टर ऑफ सांइस
प्रवेश परीक्षा समयः 17 अगस्त, 2019 को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक

योग्यता
उम्मीदवार 55 प्रतिशत के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और मैथ्स, स्टेटिस्टिक, मैथमेटिकल इकोनामिकस, इकोनोमेट्रिक्स में से कोई विषय 10 प्लस 2 या डिग्री लेवल पर रहा हो। 

-एमटेक एन्वाइरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग 
प्रवेश परीक्षा समयः 17 अगस्त, 2019, अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक.

योग्यता
सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जिकल, माइनिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग या इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में बैचलर डिग्री या कोई अन्य समकक्ष डिग्री. इसमें कम से कम 60 प्रतिशत अंक या उसके समतुल्य 10 प्वाइंट के स्केल पर 6.75 ग्रेड होने चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News