JAC Board ने कंपार्टमेंटल, मध्यमा और अन्य परीक्षाओं की तिथियों का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्ली- झारखंड बोर्ड की ओर से मध्यमा, मदरसा सहित अन्य परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि इस बार यह परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुरू कर दी है।

PunjabKesari

झारखंड बोर्ड ने सभी जिलों जैसे मध्यमा, मदरसा समेत अन्य परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या दे दी है। इसके आधार पर सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। कोरोना वायरस के चलते परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्रों में मास्क के बिना जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर साफ सफाई और सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। 

ये है परीक्षाएं शामिल 
जैक बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा
झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा
इंटर वोकेशनल, मॉडल स्कूल पर अन्य स्कूलों की प्रवेश परीक्षा शामिल है।

स्टूडेंट्स की लिस्ट
मध्यमा - 7000 स्टूडेंट्स
मदरसा – 17000 स्टूडेंट्स
इंटर वोकेशनल – 700 स्टूडेंट्स
इंटर कंपार्टमेंटल - 31,000 स्टूडेंट्स
मैट्रिक कंपार्टमेंटल - 29,000 स्टूडेंट्स
89 मॉडल स्कूल में प्रवेश परीक्षा - 2100 स्टूडेंट्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News