इन्फोसिस ने इंजीनियरिंग छात्रों को शिक्षित करने के लिए प्लेटफॉर्म की शुरुआत की

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्ली: सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस ने शनिवार को देश के इंजीनियरिंग छात्रों को शिक्षित करने के लिए ‘इंफीटीक्यू’ नाम से डिजिटल मंच शुरू किया है।

 

  इन्फोसिस ने बयान जारी कर कहा कि ‘इंफीटीक्यू’ भारत में तीसरे और चौथे वर्ष के इंजीनियरिंग के सभी छात्रों के लिए निशुल्क प्लेटफॉर्म है।  बयान में कहा गया है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए तकनीकी एवं पेशेवर कौशल प्रदान किया जाएगा। इससे उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।  यह प्लेटफॉर्म मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों मंचों पर उपलब्ध है। इस मंच पर पाठ्य सामग्री, पाठ्यक्रम, नवीनतम सूचनाएं, ऑनलाइन असेसमेंट एवं प्रमाणन की सुविधा उपलब्ध है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News