HMV कॉलेजिएट स्कूल में हुई ‘इनोवेशन हब’ की शुरूआत

Wednesday, Jun 27, 2018 - 03:53 PM (IST)

जालंधर  (विनीत): एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स के सहयोग से इनोवेशन हब की शुरूआत की गई। प्रिंसीपल डा. अजय सरीन ने बताया कि इनोवेशन हब में अब छात्राओं के नवीनतम आईडियाज को और अधिक प्रमोट करके उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि ‘इनोवेशन हब’ ज्ञान का ऐसा स्थान है, जहां विज्ञान के कई मूलभूत सिद्धांतों को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें से बहुत सारे प्रयोग स्कूल के फैकल्टी सदस्यों ने ही किए हैं। डा. सरीन ने बताया कि इसके अलावा हब में भारतीय वैज्ञानिकों के विज्ञान जगत में योगदान को पोस्टर्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है तथा कई प्रयोगों को लैबोरेटरी प्रदर्शन के सहारे फिजिकल सिद्धांतों को समझने के लिए भी विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि हब में कार्य करके छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भी खास अवसर मिलेंगे।


स्कूल को-ऑर्डीनेटर प्रो. मीनाक्षी स्याल ने छात्राओं को वेस्ट प्लास्टिक तथा ई-वेस्ट से मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया और वातावरण संरक्षण में अधिक से अधिक योगदान डालने की प्रेरणा दी। 

Sonia Goswami

Advertising