हार्वर्ड में भारत के IAS ने  नाम किया रोशन, Exam में मिले पूरे नंबर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली:  आईआईटी में पढ़ाई कर चुके और आईएएस ऑफिसर अंकुर गर्ग ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसे देखकर सब हैरान है। दरअसल,उसने 170 में से 171 नंबर प्राप्त किए हैं। इससे भी खास बात यह है कि यह परीक्षा भी कोई सामान्य परीक्षानहीं थी, बल्कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का एक पेपर था।

अंकुर गर्ग 2002 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मैक्रो इकोनॉमिक्स पेपर में 170 में से 171 अंक मिले हैं। अंकुर ने इस कारनामे की तस्वीर भी फेसबुक पर शेयर की है और उसमें उन्होंने लिखा है, 'जब मैं स्कूल में था, तब मेरे पिता मुझसे कहतेथे कि 10 में 10 अंक लाना पर्याप्त नहीं है। हमेशा 10 में से 11 अंक लाने का प्रयास करो।'

PunjabKesari

 

वहीं आगे उन्होंने लिखा कि मैं शायद ही समझ पाता था कि ये कैसे हो सकता है। लेकिन, अब स्टूडेंट लाइफ के आखिरी सफर में मुझे मैक्रो इकोनॉमिक्स कोर्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं। बता दें कि उन्होंने सिविल सर्विसेज 2002 की परीक्षा में भी पहला स्थान हासिल किया था। पटियाला में जन्मे अंकुर ने मास्टर डिग्री की परीक्षा में यह कारनामा कर दिखाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News